Advertisement
बसंतराय में ग्रामीणों ने राजस्व कर्मी को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
गांव के दो लोगों पर लगाया सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप बसंतराय : जमीन का प्रतिवेदन नहीं दिये जाने पर बसंतराय में ग्रामीणों ने एक राजस्व कर्मी उमेश कुमार वैद्य की पिटाई कर दी. इसको लेकर बसंतराय थाने में राजस्व कर्मी ने मामला दर्ज कराया है. दर्ज कांड संख्या 50/17 है. मामला थाना क्षेत्र के […]
गांव के दो लोगों पर लगाया सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप
बसंतराय : जमीन का प्रतिवेदन नहीं दिये जाने पर बसंतराय में ग्रामीणों ने एक राजस्व कर्मी उमेश कुमार वैद्य की पिटाई कर दी. इसको लेकर बसंतराय थाने में राजस्व कर्मी ने मामला दर्ज कराया है. दर्ज कांड संख्या 50/17 है. मामला थाना क्षेत्र के जमनी कोला पंचायत के पकड़िया गांव की है.
कर्मचारी उमेश कुमार वैद्य ने इस मामले में बसंतराय थाने में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही आशुतोष कुमार झा, अनिल साह पर मारपीट करने व सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप लगाया है. पिटाई राजस्व कर्मचारी ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर आरोपियों द्वारा जमीन का प्रतिवेदन दिये जाने का दबाव बनाया जा रहा था. जबकि गांव में जमीन भी नहीं है. बताया कि गोड्डा से प्रखंड कार्यालय जाने के क्रम में आरोपियों ने कर्मचारी को पीटा. बैग में रखे सरकारी कागजात आदि को फाड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement