11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूपाड़ा मुहल्ले में अज्ञात विक्षिप्त वृद्ध की मौत

मूलर्स टैंक की साफ-सफाई कर जी रहा था जिंदगी तीन घंटे लावारिस हाल में पड़ा रहा शव, एसपी ने दिखायी संवेदना नगर थाना की पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम चंदा कर बुद्धिजीवियों ने दिया दो गज का कफन दो साधु ने रामधुन बजा कर दी अंतिम विदाई गोड्डा : गोड्डा के बाबूपाड़ा मुहल्ले में […]

मूलर्स टैंक की साफ-सफाई कर जी रहा था जिंदगी

तीन घंटे लावारिस हाल में पड़ा रहा शव, एसपी ने दिखायी संवेदना
नगर थाना की पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
चंदा कर बुद्धिजीवियों ने दिया दो गज का कफन
दो साधु ने रामधुन बजा कर दी अंतिम विदाई
गोड्डा : गोड्डा के बाबूपाड़ा मुहल्ले में एक विक्षिप्त वृद्ध की मौत हो गयी. करीब दस वर्षों से वह बाबूपाड़ा मुलर्स टैंक के आसपास ही रह रहा था. वह कहां का रहनेवाला था इसका खुलासा नहीं हो पाया है. केवल छोटा-सा तौलिया लटकाये नंग धड़ंग, बड़े दाढ़ी व बाल इसकी पहचान थी. सोमवार सुबह तकरीबन चार बजे ही बाबूपाड़ा के जयकांत दुबे के बरामदा पर स्थानीय लोगों ने उसे मृत देखा. बरसात में वह वहीं डेरा जमाये रहता था. दिन भर मूलर्स टैंक के आसपास की गंदगी व श्राद्ध स्थल के पास लोगों द्वारा फेंके गये मिट्टी के बरतन,कपड़े, सामग्री के छिलके तथा साफ कर इकट्ठा कर रख देता था. कभी-कभी नगर पंचायत के ओर से दिये गये कूड़ेदान में फेंके गये सड़े गले खाने को निबाला बनाता था.
स्वच्छता अभियान का एक हिस्सा था विक्षिप्त : ऐसे तो गोड्डा शहरी क्षेत्र के अलावे पूरे देश भर में प्रधानमंत्री की मुहिम पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को निर्देश देकर स्वच्छता बनाये जाने की अपील की जा रही है. इस अभियान का हिस्सा वह विक्षिप्त भी था, जो दिन भर कूड़े-कचरे को उठाकर संदेश देता था. वार्ड नंबर 12 में सफाई मजदूर से कम नहीं था. लेकिन यह त्रासदी ही कही जायेगी कि उसकी मौत के बाद तीन घंटे तक उसके शव को उठाने कोई आगे नहीं आया. नगर पंचायत को सूचना दिये जाने के बावजूद भी हाथ खड़े कर लिये. गनीमत कहा जाये कि इस बात की सूचना गोड्डा एसपी हरिलाल चौहान को दी गयी. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते नगर थाना की पुलिस को भेजा तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों में शामिल पिनाकी बोस, राजकुमार घोष, चमन दुबे, छोटू दुबे समेत अन्य लोगो ने राशि संग्रह कर कफन आदि की व्यवस्था की. जिस समय पुलिस पागल के शव को उठाने पुलिस आयी. ठीक उसी वक्त राम धुन गाते हुए वहां दो साधु गुजर रहे थे. लोगों ने साधु से निवेदन दोनों ने तकरीबन पंद्रह मिनट तक रामधुन गाया.
विवेकहीन हो गयी है सरकार, राज्य में अराजकता का माहौल : केसरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें