10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोआरीजोर में भी सिदो कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित

बोआरीजोर. हूल दिवस के मौके पर शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह विधायक लोबिन हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं के साथ राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय स्थित सिदो कान्हू पार्क में वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. माल्यार्पण के पश्चात श्री हेंब्रम द्वारा सिदो कान्हू की जीवनी […]

बोआरीजोर. हूल दिवस के मौके पर शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह विधायक लोबिन हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं के साथ राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय स्थित सिदो कान्हू पार्क में वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. माल्यार्पण के पश्चात श्री हेंब्रम द्वारा सिदो कान्हू की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. बताया कि सिदो कान्हू 1855 के संताल विद्रोह के जनक थे. उनकी अगुवाई में यह क्षेत्र अंगरेजों के विरुद्ध लोहा लेने का काम किया था. उनके इस बलिदान को याद कर प्रति वर्ष 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है. बताया कि वीर शहीद के इस बलिदान को पूरे जोर शोर से मनाये जाने की आवश्यकता है. मौके पर घनश्याम मरांडी, विनोद मरांडी, अजय हेंब्रम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
झारखंड महिला समाज ने हूल दिवस पर निकाली रैली
इधर, हूल दिवस के मौके पर ही झारखंड महिला समाज की और से रैली निकाली गयी. रैली एटक नेता रामजी साह की अगुवाई में निकाली गयी. रैली एटक कार्यालय से होकर ललमटिया चौंक पहुंची. इस दौरान सिदो कान्हू के बलिदान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर जिप सदस्य बाबूलाल मरांडी, श्याम सुंदर महतो, बाबूलाल किस्कू, गुरू प्रसाद हाजरा, तालामय सोरेन आदि मौजूद थे.
महगामा में भी धूमधाम से मना हूल दिवस
महगामा में भी हूल क्रांति दिवस पर धूमधाम से मनाया गया. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेताओं ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर यूनियन के केंद्रीय सचिव मिस्त्री मरांडी व अजय कुमार हेंब्रम ने संयुक्त रूप से कहा कि सिदो कान्हू के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. बताया कि अंगरेजों से लड़ते-लड़ते अपनी जान गंवा दी. मौके पर अजय कुमार, अनिल कुमार, धुमा मरांडी, एतवारी सोरेन व घनश्याम मरांडी आदि उपस्थित थे.
वहीं डकैता में भी दासा आर भाषा जोगाव संगठन के बैनर तले हूल दिवस मनाया गया. इसको लेकर ऊर्जानगर एनएचएस काॅलोनी का भ्रमण करते हुये रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रबोध सोरेन व प्रधान मुर्मू ने किया. सबों ने अमर शहीद तिलका मांझी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें