17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव सील

बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध पंचयात के इस्लामपुर गांव का 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस्लामपुर गांव पहुंच कर सीमा को सील कर दिया. कैंसर बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग इलाज के लिए आठ जुलाई को अपने बेटे के साथ रांची के मेदांता अस्पताल गया था.

बगोदर : बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध पंचयात के इस्लामपुर गांव का 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस्लामपुर गांव पहुंच कर सीमा को सील कर दिया. कैंसर बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग इलाज के लिए आठ जुलाई को अपने बेटे के साथ रांची के मेदांता अस्पताल गया था.

वहां बुजुर्ग कोरोना जांच के लिए स्वाब लिया गया और बुजुर्ग उसे एडमिट नहीं कर वापस चौधरीबांध भेज दिया गया था. दस जून की रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने इसकी पुष्टि की है. श्री मंडल ने बताया कि इस्लामपुर में एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति है कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

गांव में कंटेनमेंट जोन बना : एसडीओ ने बताया कि गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दो जगहों पर सील किया गया है. वहीं, ग्रामीणों को 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने व बाहर के लोगों को गांव में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. सरिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बीमारी से अधिक परेशानी हो रही है.

उन्हें होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव का मई माह में इलाज के लिए पहले धनबाद गया था. वहां से उसे बोकारो रेफर किया गया. आठ जुलाई को जांच के लिए मेदांता अस्पताल में कोरोना जांच के लिये स्वाब का नमूना लिया गया था. मौके पर बगोदर-सरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो, सीओ एके ओझा, पुलिस इंस्पेक्टर आरएन चौधरी,स्वास्थ्य कर्मी व मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साहू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें