34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसओ ने जविप्र दुकानदार व जागृति महिला समूह को किया शो-कॉज

जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने गुरुवार को प्रखंड के दो जनवितरण प्रणाली दुकानदार को शो-कॉज किया है.

जमुआ. जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने गुरुवार को प्रखंड के दो जनवितरण प्रणाली दुकानदार को शो-कॉज किया है. डीएसओ ने कहा है कि प्रखंड की पिंडरशोत पंचायत अंतर्गत कठवारा गांव में संचालित जागृति महिला समूह की अध्यक्ष गुड़िया देवी द्वारा कार्डधारी को नियमित राशन नहीं दिये जाने, नमक व चना दाल के एवज में राशि वसूलने से संबंधि खबर 22 मई को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. इसमें कार्डधारियों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया था कि हर माह राशन नहीं दिया जाता है और कटौती की जाती है. उन्होंने समूह की अध्यक्ष सह संचालक गुड़िया देवी को 24 घंटे में शो-कॉज का जवाब मांगा है. कहा है कि यदि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. इधर, धर्मपुर पंचायत के बंशीडीह के डीलर जगरनाथ यादव के विरुद्ध जमुआ प्रखंड मुख्यालय में धरना दिये जाने पर डीएसओ डीलर को शो-कॉज किया है. इसमें कहा गया है कि पिछले तीन माह से कार्डधारियों में बीच राशन नहीं वितरण किये जाने व ई पोस मशीन में कार्डधारी का अंगूठा का निशान लेने की शिकायत की गयी है. जगरनाथ यादव से भी 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. कहा है कि जवाब नहीं देने पर विधिवत सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें