11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले की बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा

बैठक में पार्टी की मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई. वहीं, क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया. पूर्व विधायक के समक्ष पिपराटांड़ के प्रकाश यादव के नेतृत्व में पिपराटांड़ सहित कौशीलवा, चोरानीतरी आदि गांव के लगभग डेढ़ सौ महिला, पुरुष और युवाओं ने दूसरी पार्टियों को छोड़ माले का दामन थामा है.

तिसरी के पिपराटांड़ गांव में सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार यादव थे. बैठक में पार्टी की मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई. वहीं, क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया. पूर्व विधायक के समक्ष पिपराटांड़ के प्रकाश यादव के नेतृत्व में पिपराटांड़ सहित कौशीलवा, चोरानीतरी आदि गांव के लगभग डेढ़ सौ महिला, पुरुष और युवाओं ने दूसरी पार्टियों को छोड़ माले का दामन थामा है. पूर्व विधायक ने सभी का स्वागत किया. प्रकाश यादव ने कहा कि मौजूदा सांसद और विधायक ने पिपराटांड़ के लोगों को ठगा है. गांव तक आने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. पुल भी धंसने के कगार पर है. लेकिन, सांसद-विधायक कुछ नहीं कर रहे हैं. पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है. क्षेत्र की जनता ने साथ दिया तो पिपराटांड़, चोरनीतरी सहित अन्य वंचित गांवों में सड़क, पुल और पुलिया का जाल बिछाया जायेगा. सभी पंचायत में एंबुलेंस दी जायेगी, ताकि जरूरतमंदों की मौत इलाज के अभाव में ना हो. मौके पर जयनारायण यादव, आशीष यादव, हरि यादव, दरोगी यादव, मुकेश यादव, मुन्ना गुप्ता, तारू यादव, नगीना भुला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें