21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15वें वित्त की राशि के गबन का आरोप, बीडीओ से जांच की मांग

बीडीओ को दिए आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी भेजी गयी है. आवेदन पत्र में मो आजाद, मो जमशेद समेत अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल है.

15वें वित्त की राशि का मनमाने तरीके से निकासी कर गबन कर लिए जाने का एक मामला सामने आया है. मामले में पूर्व मुखिया ने वर्तमान मुखिया व पंचायत सचिव पर राशि के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन दिया है. मामला प्रखंड के जामजोरी पंचायत का है. बीडीओ को दिए आवेदन के अनुसार जामजोरी पंचायत में पंचायत सचिव एवं मुखिया की मिलीभगत से पूर्व से ही 15वें वित्त की राशि में लूट खसोट किया जा रहा है. कहा है कि 15वें वित्त की राशि से पंडरिया स्कूल में सेनेटरी पैड अधिष्ठापन के नाम से एक लाख 34 हजार 874 रुपए की निकासी की गयी है. जबकि पंडरिया पंचायत के विभिन्न गांवों में डस्टबिन के नाम पर एक लाख 33 हजार 470 रुपये, पंचायत भवन में वाटर कूलर के नाम पर 14 हजार 926 और एक लाख 34 हजार 874 रुपए ( कुल 4,18,144 रुपए) की निकासी कर ली गयी है. जबकि पंडरिया के स्कूल में न ही कोई सामान मंगाया गया है और न ही जामजोरी पंचायत के किसी गांव में डस्टबिन लगा है. बीडीओ को दिए आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी भेजी गयी है. आवेदन पत्र में मो आजाद, मो जमशेद समेत अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल है.

पंचायत सचिवालय में रखा है सामान : मुखिया

जामजोरी पंचायत की मुखिया शहनाज बेगम ने कहा कि 15वें वित्त मद से खरीदे गये समान का आवंटन हो चुका है. सभी सामग्री पंचायत सचिवालय में रखा है. बारिश के बाद इसे अधिष्ठापित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें