14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई दुकानदारों का सोना लेकर हुआ फरार

कालीबाड़ी के राजेश स्वर्णकार ने दर्ज करायी प्राथमिकी गिरिडीह. सोना गलाने के नाम पर दुकानदारों से लिया सोना लेकर एक व्यक्ति के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कालीबाड़ी चौक के समीप स्थित राजमणी ज्वेलर्स के संचालक राजेश कुमार स्वर्णकार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है […]

कालीबाड़ी के राजेश स्वर्णकार ने दर्ज करायी प्राथमिकी
गिरिडीह. सोना गलाने के नाम पर दुकानदारों से लिया सोना लेकर एक व्यक्ति के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कालीबाड़ी चौक के समीप स्थित राजमणी ज्वेलर्स के संचालक राजेश कुमार स्वर्णकार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि ऐसी घटना उनके अलावा बड़ा चौक के भगवती ज्वेलर्स, अमित ज्वेलर्स समेत कई दुकानदारों के साथ घटी है.
घटना के बाद आर्यन बुलियन रिफाइनरी बंद
प्राथमिकी के अनुसार राजमणी ज्वेलर्स के संचालक राजेश कुमार स्वर्णकार लगभग तीन सालों से सोना गलाने का काम गोपाल जलंधर देवकर से कराते आ रहा थे. गोपाल की दुकान बड़ा चौक के पास आर्यन बुलियन रिफाइनरी के नाम से है. पूर्व की भांति उन्होंने 27 अप्रैल को 117.8 एमएल सोना गलाने को गोपाल को दिया था. राजेश ने कहा है कि गोपाल को सोना गलाकर उसे 29 अप्रैल को वापस करना था. इस बीच वे किसी काम से तीन-चार दिन के लिए गिरिडीह से बाहर चले गये.
एक मई को गिरिडीह पहुंचने पर सोना वापस लेने गोपाल की दुकान पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला. इसके बाद वे गोपाल के घर पहुंचे जहां पता चला कि वह सपरिवार 28 अप्रैल को ही चला गया है. गोपाल कहां गया और कब आयेगा, यह कोई नहीं बता पाया. प्राथमिकी में उन्होंने आशंका जतायी है कि गोपाल उनका सोना लेकर ठगने एवं गबन करने की नीयत से फरार हो गया है. इस संदर्भ में नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले के जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें