Advertisement
मधुबन में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन मरे
बस की चपेट में आयी बाइक आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क विधायक के आश्वासन पर हटा जाम मृतकों में चचेरे भाई और एक भतीजा शामिल डुमरी : मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास डुमरी-गिरिडीह पथ पर मंगलवार को बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक ही परिवार के […]
बस की चपेट में आयी बाइक
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
विधायक के आश्वासन पर हटा जाम
मृतकों में चचेरे भाई और एक भतीजा शामिल
डुमरी : मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास डुमरी-गिरिडीह पथ पर मंगलवार को बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो चचेरे भाई व एक उनका भतीजा शामिल है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर अपराह्न तीन बजे से शवों को सड़क पर रख जाम कर दिया.
सूचना पर डुमरी बीडीओ मनोज कुमार, डुमरी के पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार राम, मधुबन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. इसी दौरान डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, जिप अध्यक्ष राकेश महतो व जिप सदस्य भोला सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. विधायक ने आश्वासन दिया कि मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता दिलायी जायेगी. विधायक के आश्वासन पर लोग शाम करीब 6.45 बजे सड़क से हटे. करीब पौने तीन घंटा तक सड़क जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
कैसे घटी घटना : तीनाें बाइक से डुमरी से अपने घर लौट रहे थे. लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस से बाइक की टक्कर हो गयी. संजय कुमार व चेतलाल कुमार महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दीपक की मौत पीरटांड़ अस्पताल ले जाने के दौरान हुई.
15 दिन पहले ही हुई थी शादी
संजय कुमार का विवाह 18 अप्रैल को हुआ था़, वहीं चेतलाल कुमार महतो ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम है. इधर, डुमरी पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं पुलिस ने वाहनों को भी जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement