रोड सेल चालू कराने को लेकर ओसीपी में महाधरना
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत ओपेन कास्ट माइंस के डंप यार्ड में लोकल सेल चालू कराने की मांग को लेकर सोमवार को ओसीपी में महाधरना दिया गया. अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान तथा संचालन ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सचिव कमलचंद साव ने किया.
श्री पासवान ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में भुखमरी व मजदूरों के पलायन के लिए सीसीएल प्रबंधन जिम्मेदार है. पिछले नौ माह से रोड सेल प्रभावित है. सीधा असर मजदूरों, ट्रक ऑनरों व कोयला व्यापारियों पर पड़ रहा है. कहा कि महाधरना के दौरान ज्ञापन भी दिया गया है. अगर 15 दिनों के अंदर ओपेन कास्ट से लोकल सेल चालू नहीं किया गया तो यहां के मजदूर-जनता उत्पादन ठप कर अनिश्चितकालीन के लिए डिस्पैच बंद कर देंगे.
पूर्व मुखिया व झाकोमयू के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन रवानी ने कहा कि सीसीएल के अधिकारी साजिश करना बंद करें और अविलंब रोड सेल चालू करे. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने कोलियरी खोलने के नाम पर नौकरी का आश्वासन दिया, परंतु टोकरी पकड़ा दी. आज स्थिति यह है कि टोकरी पर भी आफत है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सचिव कमलचंद साहू ने कहा कि रोड सेल में कोयला नहीं देने से सीसीएल को पांच करोड़ का नुकसान हुआ है. कोल फिल्ड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष शिवाजी सिंह ने कहा कि यहां की गरीब जनता बेहाल है.
मौके पर सीताराम हांसदा, अरुण साहू, अमरदीप विश्वकर्मा, लखन रवानी, जानकी पांडेय, मनोज सिंह, रामलखन पांडेय, ताजुद्दीन अंसारी, चुड़का हांसदा, डब्लू
सिंह, इरफान अंसारी, भैरो मंडल, रामू झा, दुलारचंद रवानी, बाबू मियां, संतु राम, भीम साव, हरी साव, सुधीर राणा, अरुण यादव, मनभरन राय, मुरारी पांडेय, उमेश दास, अजय यादव, अर्जुन राणा, प्रकाश मंडल, सोनाराम मांझी, उमेश राम, सहेंद्र साव, अरविंद राम,श्यामसुंदर बेसरा आदि मौजूद थे.