हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के सिमराबेडा निवासी वासुदेव मरांडी(24) ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी सुनीता सोरेन के थाना में दिये आवेदन के अनुसार सुबह पांच बजे वह घर से निकला और गांव के बाहर चंद्रराई बांध के समीप प्लास के पेड़ में मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. खोजबीन के दौरान देर शाम उसका शव पेड़ से लटका देखा.
सूचना पाकर सरिया थाना सअनि राम विनोद सिंह, पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ शव को कब्जे में लेकर सरिया थाना लाया गया़ वहीं मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया़ पत्नी के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं सरिया थाना में मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है़