Advertisement
राज्य में परिवर्तन की जरूरत
आजसू कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन सोमवार को सरिया में आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी की मजबूती समेत जनसमस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने का फैसला लिया गया. इस दौरा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी और पलायन की समस्या को भी उठाया. सरिया. आजसू सुप्रीमोसुदेश महतो ने कहा कि झारखंड […]
आजसू कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन सोमवार को सरिया में आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी की मजबूती समेत जनसमस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने का फैसला लिया गया. इस दौरा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी और पलायन की समस्या को भी उठाया.
सरिया. आजसू सुप्रीमोसुदेश महतो ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से संपन्न है. बावजूद झारखंड की तीन करोड़ जनता कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, वहीं रोजगार को लेकर पलायन को विवश है. हक को लेकर एकजुट होने की जरूरत है. संघर्ष से परिणाम न निकले़ तो ऐसी राजनीति से दूर रहना चाहिए. झारखंड के लोग पेट की आग को बुझाने के लिए अन्य राज्यों को जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. राज्य में एक परिर्तन की जरूरत है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को गांव के मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही, जिससे नेता व नेतृत्व तैयार हो सके़
श्री महतो सोमवार को सरिया में आयोजित आजसू के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि आज उन्हें कार्यकर्ताओं से मिलने तथा उनकी भावनाओं से अवगत होने का मौका मिला है़ आजसू पार्टी अवसरवादी नहीं है़ जनता की मांगों को मंत्रालय तक पहुंचाने के लिए तैयार है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की भी बात कही. साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिया. सम्मेलन को दामोदर महतो, रमेश भगत, प्रदीप प्रसाद, आरपी रंजन ने संबोधित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता गुड्डू यादव व संचालन अनूप कुमार पांडेय ने किया़
ये थे मौजूद : मौके पर लखन मेहता, शंकर राणा, शंकर यादव, राजेंद्र गुप्ता, संतोष महतो, मन्नू मोदी, कुलदीप बैठा, मंटू महतो, दिनेश राणा आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement