Advertisement
कुपोषित बच्चों की पहचान का दिया निर्देश
बैठक. संस्थागत प्रसव व पल्स पोलियो अभियान की उपायुक्त ने की समीक्षा डीसी ने सीएस व आइसीडीएस के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चों की पहचान व संस्थागत प्रसव पर जोर दिया. गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने चैंबर में सिविल सर्जन व […]
बैठक. संस्थागत प्रसव व पल्स पोलियो अभियान की उपायुक्त ने की समीक्षा
डीसी ने सीएस व आइसीडीएस के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चों की पहचान व संस्थागत प्रसव पर जोर दिया.
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने चैंबर में सिविल सर्जन व आइसीडीएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कुपोषित बच्चों की पहचान करने का निर्देश दिया. साथ ही कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराने की भी बात कही.
समीक्षा के दौरान डीसी ने पाया कि राजधनवार में नौ, सदर अस्पताल में सात, जमुआ अस्पताल में तीन व डुमरी रेफरल अस्पताल में आठ कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. डीसी ने पर्यवेक्षिका तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कुपोषण उपचार केंद्र की मॉनीटरिंग करने का भी आदेश दिया. बैठक में संस्थागत प्रसव की भी समीक्षा की गयी. संस्थागत प्रसव की प्रगति पर संतुष्टि जताते हुए डीसी ने लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल करने पर विशेष जोर दिया. डीसी ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व रेफरल अस्पताल को लक्ष्य दिया गया है. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने अस्पताल में ही महिलाओं का प्रसव करायें. साथ ही प्रसूति महिलाओं को दवा भी उपलब्ध करायें. दवा नहीं मिलने की शिकायत अगर पायी गयी तो प्रशासन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके बाद उन्होंने पल्स पोलियो अभियान की भी समीक्षा की.
0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का निर्देश दिया. कहा कि राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान 29 जनवरी से शुरू होगा. अभियान को सफल करने की जिम्मेवारी सभी सीडीपीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपी गयी है. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. कन्हैया प्रसाद, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र रविदास समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement