Advertisement
”तीन वार्ड पर एक सफाई सरदार होंगे तैनात”
गिरिडीह. सफाई मजदूरों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक तीन वार्ड पर एक-एक सफाई सरदार की तैनाती की जायेगी. यह जानकारी नप के अध्यक्ष दिनेश यादव ने दी. नप अध्यक्ष ने इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र भी लिखा है. साथ ही कहा है कि वार्डों की सफाई की मॉनीटरिंग सफाई […]
गिरिडीह. सफाई मजदूरों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक तीन वार्ड पर एक-एक सफाई सरदार की तैनाती की जायेगी. यह जानकारी नप के अध्यक्ष दिनेश यादव ने दी. नप अध्यक्ष ने इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र भी लिखा है. साथ ही कहा है कि वार्डों की सफाई की मॉनीटरिंग सफाई सरदार करेंगे.
इसके लिए उन्होंने गिरिडीह शहर में दस सफाई सरदार की तैनाती किये जाने की बात कही है. अब तक सफाई कार्यों की देख-रेख वार्ड पार्षद के जिम्मे में था, लेकिन वार्ड पार्षद जब दूसरे कार्य के लिए कहीं निकलते थे तो सफाई मजदूर भी जैसे-तैसे काम कर लौट आते थे. ऐसे में सफाई के लिए बनाया गया सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा था. अब सफाई सरदार न सिर्फ सफाई कर्मियों के कार्य पर नजर रखेंगे, बल्कि तीन वार्डों में कहां-कहां किस-किस तरह का सफाई कार्य किया जाना है, इसकी सूची भी वार्ड पार्षद से बातचीत कर वे तैयार करेंगे.
इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से नप अध्यक्ष को अवगत करायेंगे. कार्यों की सूची तैयार करने के बाद उसके निष्पादन की भी जिम्मेवारी सफाई सरदार पर होगी. नप अध्यक्ष ने कहा कि कम संसाधनों में भी बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही सभी वार्डों में कूड़ेदान भी रखे जायेंगे. शहरी क्षेत्र में 172 गारबेज प्वाइंट बनाया गया है. गारबेज प्वाइंट पर ही कूड़ा फेंकना है. नप अध्यक्ष ने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित स्थलों में ही कचरा फेंके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement