Advertisement
घाट पर चेन उड़ाती चित्तरंजन की महिला गिरफ्तार
गिरिडीह : नगर थाना इलाके अरगाघाट स्थित छठ घाट में कई महिलाओं के गले से सोने की चेन उचक्कों ने टपा ली. सूचना पर पुलिस ने सोमवार को एक महिला को गिरफ्तार किया. महिला पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन की रहनेवाली गायत्री दास है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत […]
गिरिडीह : नगर थाना इलाके अरगाघाट स्थित छठ घाट में कई महिलाओं के गले से सोने की चेन उचक्कों ने टपा ली. सूचना पर पुलिस ने सोमवार को एक महिला को गिरफ्तार किया.
महिला पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन की रहनेवाली गायत्री दास है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में गिरिडीह मंडल कारा भेज दिया गया है. सोमवार को डीएसपी विजय आशिष कुजूर, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र राम व मुफस्सिल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी अरगाघाट में तैनात थे. इसी दौरान सूचना मिली कि घाट में चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है.
इसी क्रम में हुट्टी बाजार की सुनीता देवी (पति विजय कुमार जायसवाल) के गले से चेन उड़ाने के दौरान चित्तरंजन की गायत्री दास को महिला पुलिस बल ने धर दबोचा. दर्जी मोहल्ला की नीलकमल भरतिया ने नगर थाना में दिये आवेदन में कहा है कि सोमवार की सुबह अरगाघाट में उनकी मां हंसा देवी भरतिया के गले से एक सोने की चेन गायब हो गयी. वहीं टुंडी रोड दर्जी मोहल्ला के अनूप जालान ने भी नगर पुलिस से अरगाघाट छठ घाट से अपनी मां गीता देवी के गले की चेन उड़ाने की शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement