Advertisement
सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
डोरंडा. पारा शिक्षकों की बैठक सोमवार को डोरंडा संकुल में हुई. मौके पर बीआरपी-सीआरपी महासंघ के लोग भी मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता सीआरपी नंदकिशोर राय व संचालन संघ के सचिव नित्यानंद पांडेय ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. कहा कि सरकार पारा शिक्षकों की अनदेखी कर रही […]
डोरंडा. पारा शिक्षकों की बैठक सोमवार को डोरंडा संकुल में हुई. मौके पर बीआरपी-सीआरपी महासंघ के लोग भी मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता सीआरपी नंदकिशोर राय व संचालन संघ के सचिव नित्यानंद पांडेय ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. कहा कि सरकार पारा शिक्षकों की अनदेखी कर रही है. सोमवार को रांची में भाजपा कार्यालय के घेराव के दौरान पारा शिक्षकों पर पुलिस ने लाठी बरसायी, जिससे अरखांगों निवासी मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हुए. उनका इलाज रांची में चल रहा है.
अब अगर सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती है तो सभी संकुलों में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर सचिव नरेश राय, गिरधारी सिंह यादव, पवन कुमार, अरुण कुमार साव, रामेश्वर मोदी, विकास पाण्डेय, देवानंद राय, सहदेव साहू, बालमुकुंद पांडेय, प्रीति बर्णवाल, उमा देवी, प्रमिला देवी, कंचन देवी, शिवेश लाल सहाय, संतोष पासवान, जीतेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
राजधनवार. जिला समन्वय समिति के निर्देशानुसार सोमवार को बीआरसी धनवार में आयोजित विशेष गुरु गोष्ठी का प्राथमिक शिक्षक संघ ने बहिष्कार किया. शिक्षकों ने बेंच-डेस्क निर्माण, पोषाक वितरण तथा विद्युतीकरण के कार्य में शामिल किये जाने पर विरोध जताया.
संघ के प्रखंड पदाधिकारी जयदेव सिंह, कृष्णकांत राय, सुरेश दास, नारायण राय आदि ने बीइइओ पंडेरी बाई को दो टूक कहा कि वे शिक्षण कार्य तथा मध्याह्न भोजन संचालन में सहयोग के अलावा कोई कार्य नहीं करेंगे. किसी बात पर उपायुक्त से नाराजगी जताते हुए शिक्षकों ने दिशा एप्प के बहिष्कार की भी बात कही. खोरीमहुआ अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार वर्मा को भी शिक्षकों ने कहा कि वे पठन-पाठन के अलावा अन्य कार्य नहीं करेंगे. प्राथमिक शिक्षक संघ ने पारा शिक्षकों के आंदोलन का नैतिक समर्थन भी किया और सरकार व विभाग की कथित शोषणपूर्ण नीति के खिलाफ नारेबाजी भी की.
लोगों ने समन्वय समिति जिंदाबाद का नारा भी लगाया. मौके पर उपेंद्र राय, शुकदेव राय, मनोहर सिन्हा, नित्यानंद पांडेय, पवन राय, अशोक वर्मा, आफताब आलम, बमशंकर सिन्हा, सुनील कुंवर, अवधेश विश्वकर्मा, मुसलिम अली, जीतेंद्र वर्णवाल, जहूर अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement