Advertisement
शहर की सफाई व्यवस्था चरमरायी
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर नप कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से गुरुवार को दूसरे दिन भी नप का कामकाज ठप रहा. साथ ही सफाई व्यवस्था भी चरमरा गयी. मांगों पर पहल नहीं किये जाने से नप कर्मियों में आक्रोश दिखा. गिरिडीह. नप कर्मियों की हड़ताल […]
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर नप कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से गुरुवार को दूसरे दिन भी नप का कामकाज ठप रहा. साथ ही सफाई व्यवस्था भी चरमरा गयी. मांगों पर पहल नहीं किये जाने से नप कर्मियों में आक्रोश दिखा.
गिरिडीह. नप कर्मियों की हड़ताल से गुरुवार को सरकारी कामकाज ठप रहने के साथ-साथ सफाई अभियान भी बाधित है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी. गुरुवार को नप कर्मियों के अलावा सफाई व ठेला मजदूरों ने राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कर्मियों ने कहा कि जब तक उन लोगों की मांगों पर सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. गुरुवार को कर्मियों ने स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी को भी ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से तमाम मांगों को लेकर विधायक को भी अवगत कराया गया.
पूर्व में भी कराया गया था ध्यान आकृष्ट इस संबंध में फेडरेशन के जिला मंत्री लखन हरिजन ने कहा कि पांच सूत्री मांगों के संबंध में 10 एवं 11 अगस्त तथा 9 से 13 सितंबर को सांकेतिक हड़ताल के माध्यम से निकाय कर्मियों ने झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया गया था. पूर्व में वर्ष 2015 में भी निकाय कर्मियों ने हड़ताल की थी. नगर विकास विभाग के पत्रांक संख्या 2789 दिनांक 7.8.15 को सरकार द्वारा समझौता भी किया गया था. जिसे आज तक लागू नहीं किया गया. बाध्य होकर निकायकर्मी आंदोलन के लिए विवश हुए. उन्होंने कहा कि वर्षों से नगर विकास, आवास विभाग एवं सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण राज्य के तमाम नगर निकाय, नगर निगम, नगर पंचायत एवं नगर परिषद के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का समायोजन नहीं हो पाया है. साथ ही मृत कर्मी के आश्रितों काे अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिल सकी है. इस संबंध में पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान तथा वर्तमान नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में लिखित समझौता हुआ था, लेकिन आज तक किसी भी मांगों पर कोई पहल नहीं की गयी है.
ये थे मौजूद : मौके पर अध्यक्ष केदार हरिजन, मो. साबिर, लखन शर्मा, अशोक हरिजन, बबलू हाड़ी, गोपाल हाड़ी, अजीत राय, रामकुमार सिन्हा, राजेश सिंह, राजेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिन्हा, उमा हाड़ीन, फुलवा हाड़ीन, शांति हाड़ीन, वेलिया हाड़ीन, आशा हाड़ीन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement