हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिये महानगरों के एक्सपर्ट छात्रों को दे रहे
गिरिडीह : बड़े-बड़े महानगरों और नगरों के तर्ज पर गिरिडीह में भी सेटेलाइट के जरिये लाइव एजुकेशन की शुरुआत हो गयी है. लाइव एजुकेशन से जहां शिक्षण के क्षेत्र में पिछड़ रहे गिरिडीह के लोगों को लाभ मिल सकेगा, वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग भी अपने बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए जैसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करा सकेंगे.
इस इलाके के लोगों को यह सुविधा मिल पायी है. आइडियल प्रोफेशनल के पहल पर. आइडियल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की इकाई आइडियल प्रोफेशनल ने गिरिडीह शहर के आइएमएस रोड में अपनी शाखा खोल कर विभिन्न कोर्सो की शुरुआत कर दी है. हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिये महानगरों के एक्सपर्ट गिरिडीह के छात्रों को पढ़ायेंगे.
लाइव एजुकेशन में छात्र सीधे एक्सपर्ट से सवाल करेंगे और उसका लाइव जवाब हासिल कर सकेंगे. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए काफी संख्या में झारखंड के अन्य जिलों की तरह गिरिडीह से भी छात्र-छात्राओं का पलायन महानगरों की ओर हो जाता है.
प्रत्येक वर्ष इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए की तैयारी के लिए यहां के छात्र कोटा, बंगलुरू, पुणो, दिल्ली, कोलकाता आदि इलाके में जाते हैं और मोटी रकम खर्च कर विभिन्न कोर्स को पूरा करते हैं. ऐसे लोग अब इसी शहर में इस तरह के कोर्स को पूरा कर सकते हैं. एक ओर जहां उन्हें कम शुल्क पर ही ऐसी कोर्स की सुविधा दी जायेगी, वहीं महानगरों में रहने, खाने व वहां आने-जाने के खर्च से बच सकेंगे.
सबसे ज्यादा राहत उन परिवारों को मिलने वाली है, जिनकी बच्चियां या तो बाहर जाकर पढ़ती हैं या बाहर नहीं जा पाने की स्थिति में ऐसी पढ़ाई से वंचित रह जाती हैं. अब अभिभावक भी बेफिक्र होकर अपने इलाके में ऐसी बच्चियों को महानगरों की तरह एजुकेशन दिला सकेंगे.
– राकेश सिन्हा –