गिरिडीह : बुधवार को नगर पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस निरीक्षक शंकर दयाल पांडेय व थाना प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में कालीबाड़ी से आंबेडकर चौक होते हुए झंडा मैदान तक सड़क के किनारे लगाये गये ठेला और फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया.
इस दौरान पुलिस ने इन दुकानदारों को चेतावनी भी दी. गौरतलब हो कि मंगलवार को एसपी क्रांति कुमार ने कहा था कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. इसके तहत पहले शहर के सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाने का भी काम किया जायेगा. एसपी के इस निर्देश के बाद से ही नगर पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.