किसानों को धान का समर्थन मूल्य देने की मांग
चिरैयाघाट रोड स्थित कार्यालय से निकाली गयी रैली
गिरिडीह : प्रखर नागरिक मंच के सदस्यों ने मंगलवार को को-ऑपरेटिव बैंक के समक्ष प्रदर्शन कर आमरण अनशन की शुरुआत की. इसके पूर्व चिरैयाघाट रोड स्थित कार्यालय से रैली भी निकाली गयी. इसकी अगुअाई मंच की अध्यक्ष मीना देवी ने की. मौके पर उपस्थित संरक्षक सह भाजपा नेता सुनील कुमार यादव ने कहा कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य अभी तक नहीं मिला है. पूंजी के अभाव में किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. सचिव अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सचिव अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों की को-ऑपरेटिव पैक्स में राशि जमा है, उसे तुरंत भुगतान किया जाये और आनाकानी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो.
कार्यकारिणी सदस्य मो इम्तियाज ने कहा कि बुधुडीह, मनियाडीह व झलकडीहा के किसानों की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला सहकारिता पदाधिकारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर मो फिरोज, नईम अंसारी, जीतलाल मरांडी, जहीरा बीबी, शकीना खातून, शेख शमसुल व सुखदेव यादव आदि थे.