Advertisement
डोभा में डूबने से नौंवी की छात्रा की हुई मौत
दो सहेलियों के साथ नहाने गयी थी पूजा बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के मेहाबांक में डोभा में डूबने से बुधवार की दोपहर एक छात्रा (14 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतका मेहाबांक निवासी स्व़ सीताराम साह की पुत्री पूजा थी. वह प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नावाहार में नौंवी कक्षा की छात्रा थी. बुधवार को […]
दो सहेलियों के साथ नहाने गयी थी पूजा
बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के मेहाबांक में डोभा में डूबने से बुधवार की दोपहर एक छात्रा (14 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतका मेहाबांक निवासी स्व़ सीताराम साह की पुत्री पूजा थी. वह प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नावाहार में नौंवी कक्षा की छात्रा थी. बुधवार को वह दो सहेलियों के साथ स्नान करने घर से थोड़ी दूर स्थित डोभा में गयी थी.
पैर फिसलने से वह डोभा में डूब गयी. पूजा को डूबते देख सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर ग्रामीण जुटे और किसी तरह पूजा को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि पूजा के पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है. सूचना पाकर प्रमुख रामप्रसाद यादव, उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि भुनेश्वर दास घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया. प्रमुख ने कहा कि मृतका के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
डोभा के किनारे बांस लगाने का निर्देश : बीडीओ
बीडीओ रंजीता टोप्पो ने कहा कि बच्ची की उम्र कम होने के कारण प्रशासनिक स्तर से कोई सुविधा नहीं दी जा सकती है. फिलहाल यह देखा जायेगा कि डोभा का निर्माण मनरेगा से हुआ है या भूमि संरक्षण विभाग की ओर से. डोभा बनाने वाले लाभुकों को डोभा के किनारे बांस लगाने का निर्देश दिया गया है.
डेढ़ माह में छह बच्चों की गयी जान
जल संचयन के लिए बनाये गये डोभा जानलेवा साबित हो रहे हैं. पिछले डेढ़ माह में डोभा में डूबने से आधा दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है. पहली घटना 13 जून को जमुआ में घटी. इसमें शाली पंचायत के पंसस अशोक विश्वकर्मा के पुत्र अनुज (10) व धुरगड़गी पंचायत के तेलमकरी गांव में खलील अंसारी की पुत्री माजदा खातून(8) की मौत डोभा में डूबने से हो गयी.
साथ ही 14 जून को बेंगाबाद के लोधरातरी निवासी कैलाश यादव की पुत्री गीता कुमारी, 15 जून को गांडेय फुलजोरी निवासी इम्तियाज अंसारी के पुत्र असमुल, 24 जुलाई को बिरनी थाना इलाके के नावाडीह निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र रोहित कुमार (11 वर्ष) तथा 27 जुलाई को बेंगाबाद के मेहाबांक की पूजा कुमारी (14 वर्ष) की मौत डोभा में डूबने से हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement