Advertisement
बगोदर बीडीओ पर कार्रवाई की अनुशंसा
गिरिडीह : उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बगोदर प्रखंड की बीडीओ प्रीति किस्कू पर कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा है. इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. आरोप है कि बीडीओ जहां डोभा निर्माण में रुचि नहीं ले रही हैं, वहीं कई डोभा का निर्माण जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है. शिकायत मिलने पर […]
गिरिडीह : उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बगोदर प्रखंड की बीडीओ प्रीति किस्कू पर कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा है. इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. आरोप है कि बीडीओ जहां डोभा निर्माण में रुचि नहीं ले रही हैं, वहीं कई डोभा का निर्माण जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है.
शिकायत मिलने पर डीसी ने उड़नदस्ता टीम भेज कर औचक निरीक्षण करवाया था. टीम ने जांच के बाद जो रिपोर्ट डीसी को सौंपी, उसमें श्रीमती किस्कू की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये गये हैं. रिपोर्ट को आधार मान श्री सिंह ने बीडीओ प्रीति किस्कू के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई करने की अनुशंसा सरकार से की है.
अनुशंसा पत्र में उड़नदस्ता टीम की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि लक्ष्य के अनुरूप बगोदर प्रखंड में डोभा का निर्माण नहीं कराया जा सका है. एमआइएस प्रतिवेदन और भौतिक सत्यापन में काफी अंतर पाया गया है. एमआइएस प्रतिवेदन में कई योजनाओं का निर्माण कार्य चालू स्थिति में दिखाया गया है, जबकि स्थल निरीक्षण के दौरान चालू स्थिति में नहीं पाया गया. टीम की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि बगोदर प्रखंड में कई डोभा का निर्माण जेसीबी से कराया गया है.
डीसी उमाशंकर सिंह कहते हैं, ‘बगोदर बीडीओ के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उन्हें बार-बार आगाह और स्पष्टीकरण मांगने के बाद जुर्माना भी किया गया. बावजूद कार्य में सुधार नहीं दिखा. अंतत: सरकार से बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement