जमुआ : इंदिरा आवास के नाम पर जमीन हड़पने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला देवरी थाना क्षेत्र के जमखुखरो गांव का है. जमखुखरो की एक विधवा गंगिया देवी ने जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह निवासी रूपलाल दास व राधे दास पर फर्जी तरीके से जमीन हड़प लेने का आरोप लगाया है.
इसे लेकर जमुआ थाना में कांड संख्या 26/14 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में महिला ने कहा कि दोनों लोगों ने उससे इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर जमीन की मांग की. इसके बाद दोनों ने उसे जमुआ रजिस्ट्री ऑफिस बुलाया और उसकी साढ़े आठ एकड़ जमीन (खाता नं. 53 के प्लॉट नं. 663 से 5 डिसमिल व प्लॉट नं. 664 से 3 डिसमिल व प्लॉट 665 से डेढ़ डिसमिल) अपने नाम करा ली. जमुआ पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इधर,आरोपी रूपलाल दास व राधे दास ने मामले को निराधार बताया है.