11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास आवंटन में भेदभाव को ले हंगामा

नगर पर्षद. हंगामेदार रही आवास योजना को लेकर आयोजित कार्यशाला नगर पर्षद में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आयोजित कार्यशाला हंगामेदार रही. हालांकि नप अध्यक्ष के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ. गिरिडीह : कार्यशाला के दौरान कई वार्ड पार्षदों ने आवास योजना के आवंटन में भेदभाव बरते जाने व नप के कार्यपालक पदाधिकारी […]

नगर पर्षद. हंगामेदार रही आवास योजना को लेकर आयोजित कार्यशाला
नगर पर्षद में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आयोजित कार्यशाला हंगामेदार रही. हालांकि नप अध्यक्ष के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ.
गिरिडीह : कार्यशाला के दौरान कई वार्ड पार्षदों ने आवास योजना के आवंटन में भेदभाव बरते जाने व नप के कार्यपालक पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद द्वारा वार्ड पार्षदों के प्रतिनिधियों को सभा कक्ष से बाहर जाने की बात कहने पर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के बीच-बचाव और कार्यपालक पदाधिकारी श्री प्रसाद द्वारा अपने कथन को वापस लेने के बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी के मुताबिक नप के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना को ले कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला में कई वार्ड पार्षद और वार्ड पार्षदों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
कार्यशाला शुरू होते ही कार्यपालक पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने वार्ड पार्षदों के प्रतिनिधियों को सभा कक्ष के बाहर चले जाने को कहा. फिर क्या था, प्रतिनिधियों ने हंगामा शुरू कर दिया. प्रतिनिधियों का कहना था कि यह नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नहीं है. यह कार्यशाला है. पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम में वार्ड पार्षदों के प्रतिनिधि शामिल होते रहे हैं. इस बात को लेकर प्रतिनिधि अजयकांत झा समेत अन्य ने जोरदार हंगामा किया.
निशाने पर कार्यपालक पदाधिकारी थे. श्री झा का कहना था कि नप में तानाशाही नहीं चलेगी. श्री झा के समर्थन में कई अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हो गये. हंगामा के कारण काफी देर तक कार्यशाला बाधित रहा. बाद में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कार्यशाला में अगर वे लोग शालीनता और शिष्टाचार का उदाहरण पेश करते हैं तो कार्यशाला में रह सकते हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अपने कथन को वापस लेने के बाद हंगामा शांत हुआ. इधर, कार्यशाला के दौरान वार्ड पार्षदों का कहना था कि उनलोगों द्वारा गरीबों का जो आवेदन दिया गया था, उसमें से सभी को आवास उपलब्ध होना चाहिए. इसमें भेदभाव करना उचित नहीं है. इस दौरान नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में अभी 454 आवास का आवंटन हुआ है. शेष उन गरीबों के लिए जिनका आवेदन प्राप्त है, उन्हें भी जल्द आवास उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी.
इसके बाद वार्ड पार्षदों का गुस्सा शांत हुआ. मौके पर नप अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष राकेश मोदी, कार्यपालक पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद, वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता, सुमित कुमार, बिजेंद्र यादव, चंद्रदेव यादव, नौशाद आलम पप्पू, चैता दास, मो. असदउल्लाह, वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि अजयकांत झा, सदानंद वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें