राजधनवार : धनवार-सरिया मुख्य मार्ग पर मनसाडीह के पास बुधवार की शाम 4.40 बजे टेंपो पलटने से उस पर सवार पांच वर्षीय गोलू मल्होत्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में मृतक की मां कौशल्या देवी भी जख्मी हो गयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से परसन ओपी प्रभारी अंजन कुमार ने उन्हें रेफरल अस्पताल राजधनवार में भरती कराया. मृतक के पिता राजन मल्होत्रा ने बताया कि वे चिचाकी के रहने वाले हैं. फिलवक्त रोजी-रोटी को लेकर राजधनवार के कोड़ाडीह में रहना हो रहा है. बुधवार को परिवार की ही एक महिला का प्रसव करा कर सभी पलौंजिया से कोड़ाडीह लौट रहे थे. इसी क्रम में अन्य टेंपो को ओवरटेक करने के दौरान टेंपो पलट गया. घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. परसन पुलिस टेंपो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
दो बाइकों में टक्कर, चार जख्मी
राजधनवार. धनवार-सरिया रोड के बरजो लट्टू बाबा मोड़ के पास बुधवार को दो बाइकों में टक्कर हो गयी. इससे दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने सबों को धनवार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छतवाटांड़ (बिरनी) निवासी प्रयाग साव को अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार बाइक से प्रयाग साव धनवार से बिरनी लौट रहे थे. इसी दौरान मनसाडीह से अपने घर तेतरिया घंघरीकुरहा लौट रहे आशीष कुमार (18) की बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में आशीष कुमार सहित बाइक पर सवार रिंकू देवी(30) व मुनवा देवी(33) भी जख्मी हो गयी.