Advertisement
पारसनाथ में कैंप ध्वस्त, हुई मुठभेड़, आइइडी विस्फोट में बचे जवान
गिरिडीह के जेरूआबेड़ा में आइइडी विस्फोट में बचे जवान गिरिडीह/पीरटांड़ : पारसनाथ पर्वत पर पुलिस आैर नक्सलियाें के बीच दाे बार मुठभेड़ हुई. वहीं जेरूआबेड़ा में आइइडी विस्फोट में जवान बचे. चंद्रप्रभु टोंक के पास पुलिस ने नक्सलियाें का अस्थायी कैंप ध्वस्त कर दिया. कैंप के पास नक्सलियों द्वारा लगायी गयी सीरियल आइइडी काे पुलिस […]
गिरिडीह के जेरूआबेड़ा में आइइडी विस्फोट में बचे जवान
गिरिडीह/पीरटांड़ : पारसनाथ पर्वत पर पुलिस आैर नक्सलियाें के बीच दाे बार मुठभेड़ हुई. वहीं जेरूआबेड़ा में आइइडी विस्फोट में जवान बचे. चंद्रप्रभु टोंक के पास पुलिस ने नक्सलियाें का अस्थायी कैंप ध्वस्त कर दिया. कैंप के पास नक्सलियों द्वारा लगायी गयी सीरियल आइइडी काे पुलिस ने नष्ट कर दिया. कैंप के समीप से 95 पीस डेटोनेटर व नक्सली साहित्य बरामद किया गया.
साेमवार शाम तक पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ जवानाें की नक्सलियों के साथ रुक-रुक मुठभेड़ जारी थी. दाेनाें आेर से 300 राउंड से अधिक गोली चलने की खबर है. क्षेत्र में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को जवानों की नजर माओवादियों द्वारा लगायी जा रही आइइडी पर पड़ी. पुलिस ने फायरिंग की, तो नक्सली भाग कर जंगल में छिप गये.
सुबह लगभग 7.30 बजे पुलिस माओवादियों को खोजते हुए चंद्रप्रभु टोंक के समीप पहुंची, तो नक्सलियों ने पुन: फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की. लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चली. इसके बाद पुलिस ने नक्सलियों के कैंप ध्वस्त कर दिये.
माओवादियों को लगी है गोली
सोमवार की सुबह मधुबन थाना क्षेत्र के जेरूआबेड़ा के पास नक्सलियों ने आइइडी विस्फोट किया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. यहां कोबरा के साथ माओवादियों की मुठभेड़ भी हुई. बाद में नक्सली जंगल में छिप गये. मुठभेड़ के बाद पुलिस को जगह-जगह खून के छींटे मिले हैं. पुलिस का दावा है कि कुछ माओवादियों को गोली लगी है.
बड़े ऑपरेशन की रणनीति
सोमवार की दोपहर एडीजी एसएन प्रधान, गिरिडीह डीसी उमाशंकर सिंह, एडीजे स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, आरके मल्लिक, संजय आनंद लाठेकर, सीआरपीएफ डीआइजी वीरेंद्र टोप्पो मधुबन पहुंचे. कैंप में पुलिस ऑपरेशन की रणनीति बनायी गयी. पारसनाथ एक्शन प्लान की सफलता पर चर्चा की गयी. लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में पारसनाथ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया.
कोट
पारसनाथ में सारंडा की तर्ज पर नक्सलियों के खिलाफ लांग टाइम आॅपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन की कोई डेडलाइन नहीं रखी गयी है. जब तक पारसनाथ में पूरी तरह झंडा नहीं गाड़ा जायेगा, अभियान चलता रहेगा.
एसएन प्रधान, एडीजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement