गिरिडीह : हीरोडीह थाना क्षेत्र के चकमंजो गांव में सात वर्षीय छात्र मन्नु कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दो लोगों को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये लोगों में गोपाल यादव एवं छोटू यादव शामिल हैं. इधर, इस मामले की जांच एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने शुरू कर दी है.
हत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है. हत्या में और कौन–कौन लोग शामिल थे, इसकी भी जांच की जा रही है. गौरतलब हो कि चकमंजो गांव निवासी राजू यादव का सात वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार मंगलवार की दोपहर को लापता हो गया था. देर शाम तक मन्नु ने अपने बेटे को खोजा परंतु वह नहीं मिला.
बाद में गांव के बुढ़वा आहार में मन्नु की लाश मिली. इस संदर्भ में एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला पुराने रंजिश का लग रहा है. जिन दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है, इनकी पहले से दुश्मनी मन्नु के पिता के साथ थी.
इनलोगों पर पूर्व में मन्नू के दादा की हत्या का भी आरोप है. गिरफ्तार किये गये दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आगे की पड़ताल जारी है. जो भी लोग इस कांड में दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.