गिरिडीह : रोजगार के लिए लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को इस मामले को लेकर पीड़ितों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह जोड़ा कुआं के पास हंगामा भी किया.
यहां पर कुछ महीनों से संचालित कथित फाइनेंस कंपनी सक्षम परिवार के कार्यालय का घेराव भी किया. जमकर नारेबाजी की. स्थिति की जानकारी जब मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को लगी तो उन्होंने पुलिस बल को भेज कर कंपनी के दो एजेंटों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गये एजेंटों में बरवाडीह के दानिश और पहाड़ीडीह के शहाबुद्दीन हैं. इन दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.