सरिया : बैंक ऑफ इंडिया सरिया शाखा के खाता धारकों की जमा राशि के गबन का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर सपा नेता सह जिप सदस्य मोहम्मद इकबाल समेत तीन प्रतिनिधि मंडल बीओआइ के प्रबंधक ए पासवान से मिला तथा तीन सूत्री मांग पत्र सौपा.
उन्होंने गबन मामले में निलंबित कैशियर राज कुमार मंडल के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होने पर रोष जताया. प्रबंधक होने के नाते उनसे जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा की मांग की.
दस दिनों के भीतर मामला दर्ज नहीं होने पर उन्होंने 500 खाताधारकों के खाते सामूहिक रूप से बंद करवाने की चेतावनी दी. प्रबंधक श्री पासवान ने एक सप्ताह के अंदर प्रचार-प्रसार के माध्यम से खाता अपडेट कराने की जानकारी देने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद इकबाल, संतोष गुप्ता, विजयेंद्र माथुर शामिल थ़े.