Advertisement
सदर अस्पताल परिसर में भिड़े डॉक्टर, चार घायल
गिरिडीह : सदर अस्पताल के आवासीय परिसर में सोमवार की रात 10 बजे अफरातफरी मच गयी. दो चिकित्सक और उनके परिजन अचानक एक-दूसरे पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े. जमकर मारपीट हुई. आवासीय परिसर में रह रहे अन्य लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. इसी बीच सूचना पाकर नगर थाना पुलिस पहुंची और […]
गिरिडीह : सदर अस्पताल के आवासीय परिसर में सोमवार की रात 10 बजे अफरातफरी मच गयी. दो चिकित्सक और उनके परिजन अचानक एक-दूसरे पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े. जमकर मारपीट हुई. आवासीय परिसर में रह रहे अन्य लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. इसी बीच सूचना पाकर नगर थाना पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. मारपीट डॉ सीके सिंह और डॉ प्रदीप बैठा के बीच हुई है. बताया जाता है कि दोनों के आवास अगल-बगल में हैं.
दोनों के बीच गैराज को लेकर विवाद चल रहा है. रात को दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई और मारपीट शुरू हो गयी. देखते ही देखते दोनों परिजन भी उलझ गये.
मारपीट में डॉ सिंह, डॉ बैठा के अलावा स्टॉफ सुदीप कुमार व एक अन्य घायल हुआ है. खबर पाकर डीएसपी आशीष कुजूर भी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डीएसपी ने बताया कि फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement