Advertisement
दहेज प्रताड़ना मामले में दो दोषी करार
गिरिडीह :जिला व सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) एके गुप्ता की अदालत ने दहेज प्रताड़ना मामले में सास-ससुर को दोषी पाया है. अदालत सजा की बिंदु पर सोमवार को सुनवाई करेगी. मामला बेंगाबाद थाना अंतर्गत खुरचुट्टा पंचायत के बरहमोरिया गांव का है. 24 अप्रैल, 2006 को दहेज के लिए पपली देवी को मारकर गायब कर दिया गया […]
गिरिडीह :जिला व सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) एके गुप्ता की अदालत ने दहेज प्रताड़ना मामले में सास-ससुर को दोषी पाया है. अदालत सजा की बिंदु पर सोमवार को सुनवाई करेगी.
मामला बेंगाबाद थाना अंतर्गत खुरचुट्टा पंचायत के बरहमोरिया गांव का है. 24 अप्रैल, 2006 को दहेज के लिए पपली देवी को मारकर गायब कर दिया गया था. बाद में उसकी लाश गांव के एक कुएं से बरामद की गयी. मृतका के पिता लेखो साव के बयान पर बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज हुआ. इसमें पति महेंद्र साव, ससुर महादेव साव व सास चांदो देवी को अभियुक्त बनाया गया.
लेखो साव ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा था कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसकी बेटी पपली को बराबर प्रताड़ित करते थे. अदालत ने ससुर महादेव साव व सास चांदो देवी को दोषी पाया है. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता महेंद्र देव ने कहा कि पपली देवी के पति महेंद्र साव को पूर्व में ही सजा हो चुकी है. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से दस गवाह प्रस्तुत किये गये. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रदीप कुमार अंबष्ट ने बहस की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement