डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जोरिया नाला पर गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. इस हादसे के बाद कुछ लोग शव को लेकर फरार हो गये. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी नहीं थी.
बताया जाता है कि किसी स्थान पर चोरी का कोयला गिरा कर ट्रैक्टर भरखर-पड़रियाटांड़ के बीच नोरिया नाला पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया और घटना को छिपाने के लिए वे शव लेकर फरार हो गये. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग भी कुछ कहने से बच रहे हैं. इधर, डुमरी थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने कहा कि ऐसे किसी घटना की सूचना उन्हें नहीं है.