गिरिडीह : नलाइन सामान मंगाना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक ने मोबाइल का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसके पास पहुंचे पार्सल से जूता निकला है. पीड़ित युवक कोलडीहा 20 नंबर निवासी मुकेश उर्फ गुड्डू यादव ने गुरुवार की रात नगर थाना में शिकायत की है. मुकेश का कहना है कि 23 जनवरी को उसने ऑनलाइन मोबाइल की बुकिंग करायी थी.
एक फरवरी को उसके नामपर पोस्ट ऑफिस में पार्सल आया और 4200 रुपये जमाकर उसने पार्सल लिया. जब उसने पार्सल खोला तो उसमें मोबाइल की जगह जूता था. मुकेश का कहना है कि उसने इसकी शिकायत ऑनलाइन कंपनी के पास फोन कर किया तो वहां से उसे कहा गया कि गलती से दूसरा पार्सल चला गया है. कंपनी ने पार्सल वापस मंगवा लिया. कहा कि जल्द ही मोबाइल भेज दिया जायेगा, लेकिन अब न तो मोबाइल भेजा जा रहा है और न ही लखनऊ उत्तर प्रदेश के पते वाली कंपनी के लोग फोन उठा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि आवेदन पर जांच की जा रही है.