– रिंकेश कुमार –
गिरिडीह : साल का आखिरी महीना दिसंबर जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. वैसे-वैसे गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट पर भी लोगों की चहल-पहल बढ़ने लगी है. गिरिडीह के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सेनानियों की भीड़ दिखाई देने लगी है.
शहर से महज 9 से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खंडोली डैम पर्यटकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गिरिडीह-टुंडी रोड पर लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित वाटर फॉल व जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थली मधुबन में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.
अनायास आकर्षित करती है खंडोली की छटा : गिरिडीह-बेंगाबाद रोड स्थित गिडिीह का मुख्य पर्यटक स्थल खंडोली प्राकृतिक स्वरूप को दर्शाता है. पहाड़, डैम व पार्क यहां आने वाले पर्यटकों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. यूं तो यहां पर सालों भर लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन दिसंबर व जनवरी के महीने की बात ही कुछ और है.
स्कूली बच्चों समेत दूसरे शहर के लोगों के आने से खंडोली की फिजा रौशन होने लगी है. खंडोली डैम में मोटर बोट व नौका विहार के साथ-साथ ट्रॉली ट्रेन, नौका झूला सहित खेलकूद के अन्य संसाधन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
विदेशी मेहमानों को देख रोमांचित हो रहे पर्यटक : खंडोली डैम में ठंड का महीना शुरू होते ही आने वाले विदेशी मेहमानों को देख कर पर्यटक और भी अधिक रोमांचित हो रहे है. मुख्य रूप से नौका विहार के दौरान करीब से साइबेरियन पक्षी को देख कर पर्यटक काफी रोमांचित हो जाते है.
वाटर फॉल की प्राकृतिक छटा भी निराली : सदर प्रखंड के फुलची पंचायत के अंतर्गत जंगल के बीच स्थित वाटर फॉल की प्राकृतिक छटा बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. दूर से ही कल-कल करती उसरी फॉल का गिरता पानी सुनाई देता है. इससे पर्यटकों का मन और भी प्रफुल्लित हो उठता है. हालांकि जंगल क्षेत्र होने के कारण आम दिनों में लोग यहां नहीं जाते है.
लेकिन दिसंबर का महीना शुरू होते ही प्राकृतिक सौंदर्य से भरे वाटर फॉल में लोगों का आना शुरू हो जाता है. इन दिनों भी वाटर फॉल में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
पर्यटकों के मनोरंजन के कई संसाधन है मौजूद : नर्व वर्ष के आगमन के पूर्व से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. डैम में पानी का लेयर अच्छा होने व काफी मात्र में साइबेरियन पक्षी के आने के कारण लोगों को काफी आनंद आ रहा है. बच्चों के लिए भी मैनुअल राइज के साथ इस बार तीन इलेक्ट्रिकल राइज में ट्रेन, कोलंबस व केटर पिल्लो शुरू किये गये है. बच्चे इसका काफी आनंद उठा रहे हैं.
प्रमोद कुमार, लीजधारक