Advertisement
पारा शिक्षक संघ ने मनाया स्थापना दिवस
बगोदर : प्रखंड स्थित प्लस टू उवि, बगोदर में गुरुवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ बगोदर इकाई का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर प्रसाद ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बगोदर मध्य की जिप सदस्य सरिता महतो, विशिष्ठ अतिथि बगोदर पश्चिमी की जिप सदस्य पूनम महतो व पारा शिक्षक […]
बगोदर : प्रखंड स्थित प्लस टू उवि, बगोदर में गुरुवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ बगोदर इकाई का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर प्रसाद ने की.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बगोदर मध्य की जिप सदस्य सरिता महतो, विशिष्ठ अतिथि बगोदर पश्चिमी की जिप सदस्य पूनम महतो व पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो उपस्थित थे़ जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 2600 रुपया मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया था़, लेकिन अब तक राज्य सरकार द्वारा इससे लागू नहीं किया गया है.
इससे पारा शिक्षकों में रोष है. जिप सदस्य पूनम देवी व सरिता महतो ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में पारा शिक्षकों भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. सरकार को पारा शिक्षकों के भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए. मौके पर नरेश मंडल, रंजीत टाइगर, महेश वर्मा, गणेश मंडल, सरस्वती देवी, सविता देवी, अनिता देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement