Advertisement
नक्सल व अपराध मुक्त होगा पारसनाथ : आइजी
गिरिडीह : जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन व पारसनाथ को नक्सल व अपराधमुक्त किया जायेगा. इसके लिए पुलिस व सीआरपीएफ मिलकर काम करेंगी. यह निर्णय बुधवार को सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया. बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप […]
गिरिडीह : जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन व पारसनाथ को नक्सल व अपराधमुक्त किया जायेगा. इसके लिए पुलिस व सीआरपीएफ मिलकर काम करेंगी. यह निर्णय बुधवार को सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया. बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से पारसनाथ एक्शन प्लान में पुलिस की भूमिका पर चर्चा की गयी.
बैठक में पारसनाथ व आसपास के इलाके को सेफ जोन बनाने की रणनीति बनायी गयी. इस दौरान पारसनाथ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जानेवाले अभियान, फोर्स की प्रतिनियुक्ति, फोर्स का मूवमेंट कब और कैसे करना है, खुफिया जानकारी कैसे इकट्ठा करनी है, इसपर चर्चा की गयी. कहा गया कि नक्सलियों पर मुकदमा के अलावा सजा दिलाने के लिए भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक कार्य करना जरूरी है.
नक्सलियों को आर्थिक चोट देने की तैयारी : बैठक में नक्सली संगठन को और भी डैमेज करने के लिए आर्थिक चोट देने की भी तैयारी की गयी है.
लगभग चार घंटे तक चली इस बैठक में आइजी श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिस तरह बोकारो के ऊपरघाट व झुमरा में माओवादियों को चोट दी गयी, उसी तरह पारसनाथ में भी कार्य किया जाये. बैठक के दौरान नक्सलियों के सप्लायर, समर्थक व लेवी देनेवालों की पहचान करने का भी निर्णय लिया गया.
नक्सलियों के कुकृत्य को उजागर करने का निर्देश
पुलिस के बेहतर कार्य को ग्रामीणों के बीच ले जाने, आम लोगों से और भी बेहतर संबंध स्थापित करने तथा पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश आइजी ने दिया. कहा गया कि नक्सलियों द्वारा जो कुकृत्य किया जा रहा है, उसे भी पुलिस पदाधिकारी उजागर कर आम लोगों तक ले जायें. आम लोगों को बताया जाये कि नक्सली किस तरह समाज के विकास में बाधक हैं. इस दौरान भटके हुए लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए और भी प्रयास करने का निर्देश आइजी ने दिया.
ये थे मौजूद
बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र कुमार, सीआरपीएफ के डीआइजी वीरेंद्र टोप्पो, गिरिडीह एसपी कुलदीप द्विवेदी, धनबाद एसपी राकेश बंसल, बोकारो एसपी वाइएस रमेश, सीआरपीएफ 154 के कमांडेंट इरदन इक्का, कोबरा 203 के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह बीसेन, सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांडेंट रवि कुमार, एएसपी कुणाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement