14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित

-ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल पर रहे कर्मचारी गिरिडीह : ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के राष्ट्रीयकृत बैंकों में कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर बैंकों की शाखाएं बंद रहीं. जिले में इससे दस करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने का […]

-ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल पर रहे कर्मचारी
गिरिडीह : ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के राष्ट्रीयकृत बैंकों में कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर बैंकों की शाखाएं बंद रहीं.
जिले में इससे दस करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने का दावा बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के रामलला झा व राजेंद्र शर्मा ने किया है. हड़ताल के कारण बैंकों में जहां नगद लेन-देन व क्लियरिंग का काम प्रभावित हुआ, वहीं जिले के सभी एटीएम भी बंद रहे.
बैंक कर्मियों नेकेंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बैंक कर्मी स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों के विलय का विरोध कर रहे थे. कहा कि पूरे देश में 25 सहकारी बैंक तथा 12 निजी क्षेत्रों के बैंक में यह हड़ताल की गयी है. उन्होंने द्विपक्षीय समझौता का उल्लंघन किये जाने की निंदा की और कहा कि सरकार मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दे और एकपक्षीय सेवा नीति को थोपने की कार्रवाई करे. इधर बैंक कर्मियों के हड़ताल के कारण ग्राहकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी है.
हालांकि यूनियन ने पूर्व में ही बैंक में हड़ताल रहने की सूचना दे दी थी. मौके पर एसोसिएशन के एसके डंगाइच, असीम मुखर्जी, उदय सिंह, दिलीप कुमार, जयकुमार सिन्हा, अजय आनंद, बालगोविंद प्रसाद, नरेंद्र कुमार, गायत्री देवी, विजय गुप्ता, दीपक कुमार, उत्तम कुमार दत्ता, हरि राम, रागिनी कुमारी, रामविलास, दीनानाथ सिंह, जयनारायण प्रसाद, मनोहर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें