– निलंबित विज्ञान की शिक्षिका की वापसी की मांग को लेकर
– पति पर लगाया साथ नहीं रखने का आरोप
गांडेय : एक बच्चे की मां ने अपने पति पर साथ नहीं रखने का आरोप लगाते हुए थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला गांडेय थाना क्षेत्र के खरबोना(धर्मपुर) का है.
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा निवासी गोपिन मरांडी की पुत्री जमुनी मरांडी ने अपने आवेदन में कहा है कि प्रेम-प्रसंग को ले करीब एक वर्ष पूर्व सामाजिक बंधन के तहत उसकी शादी गांडेय थाना क्षेत्र के खरबोना(धर्मपुर) निवासी मुंशी मुमरू के छोटे पुत्र सुकरा मुमरू के साथ हुई और वह उसकी दूसरी पत्नी के रूप में उसके घर आयी. इस दौरान वह एक बच्चे की मां भी बनी.
अब उसका पति उसे रखने से इनकार कर रहा है. कहा कि इस मामले को ले गांव में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ बैठक भी रखी गयी, पर उसका पति किसी की बात नहीं सुन रहा है. मामले को ले पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से कानूनी कार्रवाई व न्याय की गुहार लगायी है.