10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाल धंसने से तीन मरे

गावां प्रखंड की निमाडीह पंचायत के हरलघाटी गांव की घटना -दो की लाश बरामद, एक शव लेकर परिजन फरार -आधा दर्जन लोग घायल गावां. गावां प्रखंड में बुधवार की शाम अवैध माइका खदान(ढिबरा) की चाल धंससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन घायल हो गये. इससे इलाके में कोहराम मच गया. घटना […]

गावां प्रखंड की निमाडीह पंचायत के हरलघाटी गांव की घटना
-दो की लाश बरामद, एक शव लेकर परिजन फरार
-आधा दर्जन लोग घायल
गावां. गावां प्रखंड में बुधवार की शाम अवैध माइका खदान(ढिबरा) की चाल धंससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन घायल हो गये. इससे इलाके में कोहराम मच गया. घटना प्रखंड स्थित निमाडीह पंचायत के हरलघाटी गांव के बगल पहाड़ी में स्थित सुरंगी माइंस में घटी. दो शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि एक शव लेकर परिजन चले गये .
लीज खत्म होने के बावजूद हो रहा था खनन : सुरंगी माइंस का लीज खत्म होने के बाद से ही यहां अवैध तरीके से ढीबरा निकाला जा रहा था. बुधवार को भी लगभग दो दर्जन मजदूर अवैध खनन के लिए माइंस के अंदर गये थे.
शाम करीब 4.30 बजे खनन दौरान अचानक बड़ा सा चाल गिर गया. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर ग्रामीण जुटे और मलबे से तीन लोगों के शव निकाले. शवों को हरलाघाटी गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप रखा गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गयी.
ये हैं मृतक और घायल : कामता निवासी प्रकाश पासवान, भतगड़वा निवासी किशोरी यादव व ढाब थाना (कोडरमा) क्षेत्र के बंगाखलार निवासी रामप्रसाद राय की मौत घटनास्थल मौत हो गयी. घटना में आधा दर्जन मजदूर भी घायल हुए हैं, जिनमें रामवचन यादव, कुलेश्वर यादव, निर्मल राय व अन्य शामिल हैं.
नहीं मनी दीवाली, चीत्कार से माहौल गमगीन
घटना के बाद नीमाडीह पंचायत के कई गांवों का माहौल गमगीन हो गया. घटनास्थल के पास महिलाओं के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. क्षण भर में दीपावली का उल्लास गम में बदल गया. पूरी रात परिजन व ग्रामीण घायलों को इलाज के लिए भेजने व मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने में लगे रहे.
सुबह पहुंची पुलिस: बताया जाता है कि घटनास्थल गांवा थाना से लगभग 15-16 किमी दूर घटी. इलाका घने जंगलों व उग्रवाद प्रभावित होने के कारण गुरुवार को सुबह गावां थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने गांव में रखे प्रकाश पासवान व किशोरी यादव के शव को जब्त किया. वहीं घटनास्थल पर पड़े मृतकों के चप्पल, खून लगा गमछा को भी पुलिस ने बरामद किया.
रामप्रसाद का शव ले गये परिजन
ग्रामीणों ने बताया कि शव को निकालने के बाद बुधवार की रात को ही कोडराम के ढाब से रामप्रसाद राय के परिजन पहुंचे और उसका शव अपने साथ गांव ले गये. रात में ही रामप्रसाद के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
सात बजे पुलिस को दी गयी सूचना
घटना की विस्तृत जानकारी लेने का प्रयास ग्रामीणों से किया गया, लेकिन गांव वाले बचते रहे. काफी पूछने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि बुधवार की शाम को 4.30 के आसपास घटना घटी है. किसी तरह मलबे को हटा कर शव को निकाला गया.मामले की सूचना शाम 7 बजे पुलिस को दी गयी.
रामप्रसाद का शव ले गये परिजन
ग्रामीणों ने बताया कि शव को निकालने के बाद बुधवार की रात को ही कोडराम के ढाब से रामप्रसाद राय के परिजन पहुंचे और उसका शव अपने साथ गांव ले गये. रात में ही रामप्रसाद के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
सात बजे पुलिस को दी गयी सूचना
घटना की विस्तृत जानकारी लेने का प्रयास ग्रामीणों से किया गया, लेकिन गांव वाले बचते रहे. काफी पूछने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि बुधवार की शाम को 4.30 के आसपास घटना घटी है. किसी तरह मलबे को हटा कर शव को निकाला गया. मामले की सूचना शाम 7 बजे पुलिस को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें