10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ????? ?? ?????? ?? ???????

आवंटन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनीसम्मेलन की तैयारी में प्राथमिक शिक्षक संघगिरिडीह. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को झंडा मैदान में हुई. इसमें बेंगलुरु में 19 दिसंबर से आयोजित द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने का निर्णय लिया गया. राज्य कमेटी के निर्देशानुसार सघन सदस्यता अभियान चलाने तथा […]

आवंटन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनीसम्मेलन की तैयारी में प्राथमिक शिक्षक संघगिरिडीह. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को झंडा मैदान में हुई. इसमें बेंगलुरु में 19 दिसंबर से आयोजित द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने का निर्णय लिया गया. राज्य कमेटी के निर्देशानुसार सघन सदस्यता अभियान चलाने तथा शिक्षकों की समस्या का निदान करने का भी निर्णय हुआ. बताया गया कि जिले के शिक्षकों का वेतन अक्तूबर से बाधित है. यह स्थिति स्कूली बच्चों का खाता नहीं खोले जाने के कारण हुई है. डीएसइ व डीसी से मांग की गयी कि शिक्षकों का वेतन विमुक्त किया जाये. बैठक में नवनियुक्त शिक्षक रफीक अंसारी के असमायिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. यह भी निर्णय हुआ कि तीन सदस्यीय समिति राज्य महासचिव के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिलेगा और वेतन हेतु आवंटन निर्गत करने की मांग करेगा. 15 दिनों के अंदर आवंटन जारी नहीं किया गया तो धरना व अनशन किया जायेगा. बैठक में सम्मानित अध्यक्ष मजिस्टर राय, राज्य प्रवक्ता अशोक कुमार मिश्र, प्रधान सचिव अरुण कुमार, उपाध्यक्ष मदन कुमार रत्न, मुकेश कुमार, मो तनवीर अंसारी, मो नजीब आलम, मो शमशाद, सलामत हुसैन, मो नियाज अहमद, मो शकील अहमद, मंसूर आलम अंसारी, मो कमरूद्दीन, राजीव रंजन, रूकैया खातून, ताहिरा, मो सिराजुद्दीन, फैज अहमद, मो मुस्तकीम, इम्तियाज अहमद, अनवारूल हक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें