एक गिरफ्तार
गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने एक वाहन के साथ करीब छह टन अवैध कोयला जब्त किया है. इस मामले में जमुआ निवासी पिंटू राय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भी दिया गया.
बताया जाता है कि सोमवार की रात थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को सूचना मिली कि कुछ लोग ओपेनकास्ट माइंस से कोयला चोरी कर थाना क्षेत्र के उंदरो जंगल में रखा गया है. साथ ही उक्त कोयले को एक वाहन पर लाद कर बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है.
थाना प्रभारी श्री सिन्हा दल–बल बल के साथ उंदरो जंगल पहुंचे. पुलिस को आते देख चालक व खलासी वाहन 709(बीआर 21इ/2990) को छोड़ कर भाग गये. उक्त वाहन पर तकरीबन छह टन कोयला लदा हुआ था. थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि इस मामले में जमुआ के पिंटू व अशोक यादव के अलावा वाहन के चालक एवं मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.