पेयजल व स्वच्छता मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा
गिरिडीह : पेयजल व स्वच्छता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने सोमवार को विभाग द्वारा चलायी जा रही जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की. बोकारो जिले की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में चास के कार्यपालक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश अभियंता प्रमुख को दिया.
समाहरणालय में घंटों चली इस बैठक में पेयजल व स्वच्छता मंत्री ने प्रमंडल स्तर पर गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, कोडरमा व चतरा जिले में चल रही जलापूर्ति योजनाओं का हाल अधिकारियों से जाना. सबसे पहले गिरिडीह में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
साथ ही विभागीय मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया. बैठक में उपस्थित कई जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को उठाया. कई ने विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव भी दिया.
पेयजल संकट से जूझ रहे लोग : गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि शहरी पेयजलापूर्ति योजना अंतर्गत आठ वार्ड के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को पूर्ण करने के लिए उन्होंने विधानसभा में मामला उठाया था.
इसके अलावा उन्होंने सेंट्रलपीट व कमलजोर से पेयजलापूर्ति योजना चालू करने की मांग की. इस पर मंत्री ने कहा कि योजना स्वीकृत हो गयी है. शीघ्र ही इसका टेंडर निकाला जायेगा. श्री शाहाबादी ने कहा कि नागाजरुन कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क को कबाड़ा करके रख दिया गया है. बालोडिंगा पीठ व जुबली पीठ में धीमी गति से काम हो रहा है.
इस पर मंत्री ने जनवरी तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. विधायक ने इस वित्तीय वर्ष में जनप्रतिनिधियों को चापाकल देने की भी मांग की. राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि सह झामुमो नेता सुदिव्य कुमार सोनू ने उसरी नदी से श्रीरामपुर, मोहनपुर व उदनाबाद में पेयजलापूर्ति योजना पूरा करने की मांग की. इसके अलावा 16 नंबर चुंजका व खुखरा में पेयजलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग की.
इस पर मंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं का डीपीआर की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही इसकी स्वीकृति दी जायेगी. बैठक में अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में पेयजलापूर्ति योजना चालू करने के लिए सवाल उठाये. इस पर मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ये थे मौजूद : बैठक में गिरिडीह के डीसी डीपी लकड़ा, विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो, धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी, जमुआ विधायक चंद्रिका महथा, डीडीसी प्रमोद कुमार गुप्ता, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, अभियंता प्रमुख शर्वेदु नारायण, अधीक्षण अभियंता हजारीबाग धरी उरांव, अधीक्षण अभियंता धनबाद एके सिन्हा, अधीक्षण अभियंता दुमका ए के मिंज, यांत्रिक प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता शंकर दास, पेयजल व स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद व संजय शर्मा समेत विभिन्न जिलों से आये विभागीय कार्यपालक अभियंता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.