11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 दिनों से नहीं मिल रहा है पानी

मधुबन : 24 दिनों से मधुबन चिरकी जलापूर्ति योजना बंद हो जाने से मधुबन में तीर्थ यात्रियों व ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. गत दो अक्टूबर को बराकर नदी के समीप लगे 63 केबी के ट्रांसफाॅर्मर चोरी हो गयी थी. इस कारण मधुबन के अलावा बिरगड्डा, खपैबेड़ा, चिरकी आदि गांवों में जलसंकट उत्पन्न हो […]

मधुबन : 24 दिनों से मधुबन चिरकी जलापूर्ति योजना बंद हो जाने से मधुबन में तीर्थ यात्रियों व ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. गत दो अक्टूबर को बराकर नदी के समीप लगे 63 केबी के ट्रांसफाॅर्मर चोरी हो गयी थी.
इस कारण मधुबन के अलावा बिरगड्डा, खपैबेड़ा, चिरकी आदि गांवों में जलसंकट उत्पन्न हो गया है. राजस्थान के साचोर गांव से आये महिपाल जैन ने बताया कि मधुबन में पेयजलापूर्ति ठप हो जाने से तीर्थ यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. बांसबाड़ा से आये मयंक जैन ने कहा कि सरकार का ध्यान तीर्थ नगरी पर नहीं है.
मध्य प्रदेश के मंसौर गांव से आये राहुल कुमार ढंढावत ने कहा कि पारसनाथ में कई जनसमस्याएं हैं, जिसका निदान अब तक नहीं हो रहा है. सहारनपुर से आये सागरमल जैन का कहना है कि मधुबन में पेयजलापूर्ति की भयंकर समस्या है. इधर आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शंभु शरण सिंह व प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम ने पेयजलापूर्ति ठप होने से तीर्थ यात्रियों के साथ हमलोगों को परेशानी हो रही है. अगर पेयजलापूर्ति समस्या का एक सप्ताह के अंदर निदान नहीं किया गया तो गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ को जाम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें