गिरिडीह : भेलवाघाटी थाना पुलिस ने गुरुवार को डायनामाइट व बारूद के साथ एक युवक को पकड़ा है. गिरफ्तार युवक से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने झारखंड–बिहार की सीमा पर छापामारी अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान में झारखंड और बिहार की पुलिस शामिल है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर डायनामाइट व बारूद ले जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने भेलवाघाटी स्वास्थ्य केंद्र के पास उसे रोका और डिक्की की जांच की. डिक्की में 20 पीस डायनामाइट व डेढ़ किलो बारूद मिला. युवक चतरो–देवरी से चकाई थाना अंतर्गत मधुपुर जा रहा था. पुलिस के समक्ष युवक ने अपना नाम उल्फत अंसारी बताया है.
सूत्रों की मानें तो उल्फत अंसारी झारखंड और बिहार की सीमा पर नक्सलियों के लिए विस्फोटक आपूर्ति करता रहा है. इस बात की सूचना गुप्त तरीके से पुलिस को लग गयी थी. उल्फत चकाई थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का ही रहने वाला है. एसडीपीओ अवधेश सिंह ने बताया कि फिलहाल विस्तृत जानकारी देना असंभव है.