गिरिडीह : गांडेय प्रखंड के तीन रोजगार सेवकों कीबरखास्तगी संबंधी प्रस्ताव मांगे जाने से आक्रोशित मनरेगा कर्मियों ने आंदोलन करने का मन बना लिया गया है. इस मुद्दे को लेकर रविवार को मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक महासंघ भवन में हुई.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद ने की. कहा गया कि राज्य महामंत्री अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में 19 मई को मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक रांची में होगी, जिसमें अनुबंध कर्मियों की मांगों को लेकर राजभवन घेराव करने का निर्णय लिया जायेगा. जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद ने कहा कि धनवार व गांडेय प्रखंड में जिला निगरानी टीम द्वारा जांचोपरांत रोजगार सेवक पर जो कार्रवाई की गयी है, उससे जिले भर के मनरेगा कर्मियों में क्षोभ व्याप्त है.
कहा कि अपने साथियों के भविष्य की रक्षा के लिए सभी मनरेगा कर्मियों ने इस कठोर निर्णय को वापस लिये जाने की मांग की है, अन्यथा बाध्य होकर मनरेगा कर्मी आंदोलन के लिए विवश होंगे. बैठक में आशुतोष कुमार, विजय कुमार बैद्य, महेंद्र कुमार, लखन तुरी, मो गयासुद्दीन, मो फैज अहमद, सुरेश वर्मा, राजेश साहू, विद्या शंकर माली आदि मौजूद थे.