Advertisement
पारसनाथ की तराई से बरामद हुआ पारा शिक्षक
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुरही के पारा शिक्षक विनोद कुमार महतो को पुलिस ने पारसनाथ की तराई से बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी आरके राणा को सूचना मिली थी कि विनोद पारसनाथ के इलाके में ही है. इसी सूचना पर गुरुवार की सुबह पुलिस व सीआरपीएफ ने पारसनाथ के […]
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुरही के पारा शिक्षक विनोद कुमार महतो को पुलिस ने पारसनाथ की तराई से बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी आरके राणा को सूचना मिली थी कि विनोद पारसनाथ के इलाके में ही है.
इसी सूचना पर गुरुवार की सुबह पुलिस व सीआरपीएफ ने पारसनाथ के इलाके में अभियान चला रखा था. अभियान के दौरान ही विनोद बरामद हो गया. हालांकि, विनोद पारसनाथ के इलाके में छिपा हुआ था या किसी ने उसे पकड़ कर रखा था, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.
चूंकि पारसनाथ का इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. ऐसे में मामले को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है. थाना प्रभारी श्री राणा ने बताया कि विनोद को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में आगे की जांच जारी है.
बता दें कि निमियाघाट पुलिस सोमवार की शाम को पारा शिक्षक विनोद महतो व उप्रावि खेजवाली के पारा शिक्षक सुरेश महतो को पूछताछ के लिए थाना लायी थी. मंगलवार की सुबह सुरेश महतो अपने घर पहुंच गया, लेकिन विनोद लापता हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement