13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से युवक की मौत

पीरटांड़ : हरलाडीह गांव स्थित दुर्गा मंडप के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज का तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आ जाने से बुधवार की देर शाम को मंडरो पंचायत के मुखिया दीनदयाल सेन के छोटे भाई विश्वनाथ सेन (28) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि विश्वनाथ हरलाडीह बाजार स्थित दुर्गा […]

पीरटांड़ : हरलाडीह गांव स्थित दुर्गा मंडप के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज का तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आ जाने से बुधवार की देर शाम को मंडरो पंचायत के मुखिया दीनदयाल सेन के छोटे भाई विश्वनाथ सेन (28) की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि विश्वनाथ हरलाडीह बाजार स्थित दुर्गा मंडप केपास लगे ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज का तार जोड़ने का काम कर रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी.
झामुमो के नेता राधेश्याम मोदक ने बताया कि विश्वनाथ बिजली विभाग में मैन डेज कर्मी के रूप में काम करता था. विभाग को बिजली की आपूर्ति को बंद करने की सूचना दी गयी थी. बावजूद लाइन चालू कर दिया गया.
इससे वह करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व विश्वनाथ की चिरकी स्थित पावर हाउस के एक कर्मी से कुछ बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी. विश्वनाथ की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी जल्द मिलनी चाहिए.
अन्यथा ग्रामीण चिरकी पावर हाउस का घेराव व सड़क जाम करने को विवश होगें. इधर इस मामले की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें