11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगाबाद प्रखंड के चरघरा गांव का मामला, 18 घायल

घायल स्थानीय क्लिनिक और सदर अस्पताल में भरती बेंगाबाद : प्रखंड के चरघरा गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. दोनों ओर से डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये.एक पक्ष के रूपलाल महतो और दूसरे पक्ष के तिलक महतो के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा […]

घायल स्थानीय क्लिनिक और सदर अस्पताल में भरती

बेंगाबाद : प्रखंड के चरघरा गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. दोनों ओर से डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये.एक पक्ष के रूपलाल महतो और दूसरे पक्ष के तिलक महतो के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था.

शुक्रवार अहले सुबह रूपलाल महतो, हेमलाल महतो, धरम महतो आदि खेत में हल जोत रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष के तिलक महतो, मनोज वर्मा, कीरत महतो, अमृत महतो आदि ने विरोध किया. दोनों ओर से तू-तू मैं-मैं होते होते मारपीट शुरू हो गयी. लाठी-डंडा लेकर सभी एक-दूसरे पर टूट पड़े.

मारपीट में एक पक्ष के हेमलाल महतो, धरम महतो, बुधन महतो, सुकर महतो, छटु प्रसाद वर्मा, गोवर्धन प्रसाद वर्मा, संजय वर्मा दुलार महतो, हिरिया देवी, बुंदो महतो, सुरेंद्र वर्मा व दूसरे पक्ष के मनोज वर्मा, कीरत महतो, अमृत महतो, डेगन महतो, तेजो महतो, कैलाश महतो, गोपाल महतो, विनोद महतो, हरखु महतो, महेंद्र महतो आदि घायल हो गये.

बाद में गांव से काफी संख्या में लोग जुट गये और किसी तरह स्थिति शांत कराया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को बेंगाबाद के क्लिनिक में भरती कराया. वहीं कुछ का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के बंगरकला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी़ इसमें एक पक्ष के देवनंदन साव, पार्वती देवी समेत अन्य तीन लोग घायल हो गय़े घायलों का इलाज बिरनी पीएचसी में कराया गया़ घायल पार्वती देवी ने गांव के पांच लोगों का आरोप लगाया है़. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट में मौत में नौ पर प्राथमिकी, चार गये जेल

सरिया. थाना क्षेत्र के नगरकेशवारी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल हुए चरक मंडल की मौत मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर सरिया पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार लोगों में राजेश मंडल, ममता देवी, पंकज कुमार तथा भगिया देवी उर्फ मेघनी देवी शामिल है. बता दें कि बुधवार की शाम को जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हुई थी.

इसमें चरक मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के क्रम में बुधवार की देर रात को ही उनकी मौत हो गयी थी. इस संबंध में मृतक की पुत्री गुड़िया कुमारी के बयान पर नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें