90 प्रतिशत राशि की हो चुकी है निकासी
गांडेय : प्रशासनिक लापरवाही व अभिकर्ता की मनमानी के कारण चार वर्ष बाद भी बदगुंदा पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि वर्ष 2010-11 में बदगुंदा पंचायत में पंचायत सचिवालय निर्माण की स्वीकृति मिली थी. 19 लाख 90 हजार सात सौ रुपये की प्राक्कलन राशि से पंचायत भवन का निर्माण होना है.
पंचायत सचिवालय के उतरी तल्ले में खिड़की-दरवाजा नहीं लगा. बोरिंग व बिजली व्यवस्था के साथ रंगाई-पुताई का भी काम बाकी है, जबकि काम के एवज में 90 प्रतिशत राशि की निकासी कर ली गयी है. इधर सामाजिक कार्यकर्ता मो. अशरफ समेत कई ने पंचायत सचिव व मुखिया पर भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
जल्द पूर्ण होगा पंचायत भवन : बीडीओ
बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि पंचायत भवन के अभिकर्ता को अविलंब निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. पंचायत सचिव के अन्यत्र स्थानांतरण होने के कारण ही भवन निर्माण में विलंब हुआ है.