राजधनवार : डोरंडा वनरोपण क्षेत्र में दो हिरणों की मौत लू लगने से हो गयी. रविवार की सुबह डोरंडा हाट व पुराना बस पड़ाव के समीप दोनों नर हिरण मृत पड़े मिले. खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी.
सूचना मिलने पर वनपाल योगेंद्र सिंह ने दोनों हिरण को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए उन्हें पशु चिकित्सालय धनवार लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं रहने के कारण गिरिडीह भेजा गया. वनपाल ने बताया कि जंगल-पहाड़ में इस भीषण गरमी में प्राय: जलस्नेत सूख चुके हैं.
संभवत: पानी की खोज में दोनों हिरण पास के जंगल से भटक कर डोरंडा पहुंच गये और लू लगने से इनकी मौत हो गयी. वनपाल ने बताया कि मृत हिरणों के शरीर पर जख्म के निशान भी नहीं थे. एक की उम्र 3.5 वर्ष तथा दूसरे की एक वर्ष बतायी गयी.
पानी के अभाव में वन प्राणियों की इस तरह मौत पर बुद्धिजीवी गोपाल प्रसाद, मुखिया राजेंद्र बर्णवाल, शिवकुमार राय, मनोज राम, राकेश मिश्र, नित्यानंद पांडेय, रतन अग्रवाल आदि ने चिंता जताते हुए सरकार व वन विभाग से सूखे नदी-नालों में डांड़ी व चुआं खुदवाने की अपील की है.